विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले गाड़ी रोक मारपीट करने व गाड़ी तोड़ने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफतार
इनेलो प्रत्याशी रहे हबीब हवन नगर और दर्जन भर आरोपी अभी फरार
जल्द ही बचे अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । फिरोजपुर झिरका पुलिस ने विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले देर सायं बोड़ी कोठी पर गाड़ी रोककर मारपीट करने व गाड़ी तोड़ने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से इनेलो के प्रत्याशी रहे हबीब हवन नगर सहित 16 नामजद व दर्जन भर अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव में फिरोजपुर झिरका विधानसभा से इनेलो के प्रत्याशी रहे हबीब हवननगर सहित कई अन्य आरोपी इस मामले में फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले सलीम निवासी अकलीमपुर थाना नगीना ने फिरोजपुर झिरका थाने में शिकायत दी थी कि 4 अक्टूबर को देर सायं वो साकरस गांव से अपने साथियों के साथ थार गाड़ी में नगीना की ओर आ रहे थे, तभी हबीब हवननगर और उसके साथी जकरिया, नसीम सरपंच, सलीम सहित लगभग 20 से 25 आदमियों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़िया लगाकर उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उनकी थार गाड़ी को भी बुरी तरह तोड़ दिया गया था। इस दौरान उनके साथ आरोपियों ने काफी मारपीट की, जिससे उन्हें काफ़ी चोट आई थी। 16 अक्टूबर को पुलिस ने सलीम की शिकायत पर हबीब हवन नगर सहित उनके दो दर्जन साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी उसी दिन से पुलिस को चकमा देकर फरार थे, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को सलीम और जकरिया को गिरफ्तार कर लिया है जल्दी इस मामले में हबीब हवन नगर सहित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।