रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, उद्योगपतियों ने पुलिस को दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह  | नूंह जिले में स्थित रोजकामेव थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में कर्मचारियों की सुरक्षा, विशेषकर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक बीते शुक्रवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार द्वारा बुलाई गई थी । बैठक औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप खटाना के कार्यालय में हुई, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के मालिकों, मैनेजरों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।

बैठक का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करना और उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना था । प्रतिभागियों ने बताया कि रात के समय कंपनियों के आसपास गहरा अंधेरा रहता है, जिससे चोरी, छेड़छाड़ और अन्य अपराध की आशंका बनी रहती है । इस समस्या के समाधान के लिए स्ट्रीट लाइट्स लगवाने, उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और सभी कर्मचारियों खासकर नए भर्ती हुए की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ । साथ ही, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया । थाना प्रभारी ने सुझाव दिया कि शिफ्ट खत्म होने के बाद महिलाओं की सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था, पैनिक बटन जैसी सुविधाएं और नियमित गश्त बढ़ाने जैसे उपाय अपनाए जाएं। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक बताया गया । कंपनी मालिकों, मैनेजरों और औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से थाना प्रभारी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया । एसोसिएशन प्रधान प्रदीप खटाना ने कहा कि उद्योगपति सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे । थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए इन्हें शीघ्र अमल में लाने का भरोसा दिलाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed