हरियाणा नशा मुक्ति संदेश को जिला नूंह में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से खेला गया क्रिकेट मैच

– जिला प्रशासन की टीम डीसी 11 ने झामुवास पंचायत को 11 रन से हराया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा में नशा मुक्ति के संदेश को नूंह जिला में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से और खेलो मेवात कार्यक्रम के तहत बुधवार को तावडू उपमंडल के बिलासपुर मार्ग पर स्थित क्रिकेट मैदान में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में जिला प्रशासन की टीम डीसी 11 और झामुवास ग्राम पंचायत की टीम आमने-सामने थी। रोमांचक मुकाबले में डीसी 11 ने 11 रन से जीत हासिल की। सीआईडी जवान शाहरुख ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मैच का आयोजन हरियाणा नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथोन यात्रा 2 के जिले में प्रवेश और खेलो मेवात महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी 11 ने निर्धारित 10 ओवर में 105 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें डीसी विश्राम मीणा ने 26 रन और एसपी विजय प्रताप ने 20 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में झामुवास पंचायत की टीम 94 रन ही बना सकी। शाहरुख ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन ओवर में मात्र 8 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद डीसी विश्राम मीणा और एसपी विजय प्रताप ने उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए साइक्लोथोन यात्रा और खेलो मेवात महाकुंभ जैसे आयोजन शुरू किए गए हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने इसे सरकार की एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आमजन और प्रशासन के बीच सामंजस्य को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, तावडू एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार अजय वर्मा, पुन्हाना सीआईए प्रभारी संदीप मोर, नूंह जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू उजीना, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष नरेश यादव, भाजपा युवा मोर्चा से प्रेम सैनी, तावडू भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम गर्ग सहित कई कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। यह आयोजन नशा मुक्ति के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने में सफल रहा।