नपा के पूर्व प्रधान के निधन पर कनीना में कल होगी श्रद्धांजलि सभा

0

Oplus_131072

-कनीना के राजनीतिक व विकास युग के अध्याय का हुआ अंत
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | नगर पालिका कनीना के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा के सडक हादसे में हुए निधन पर क्षेत्र के गणमान्यजनों ने शोक जताया है। कल सोमवार,15 दिसंबर को उनके आवास पर रस्म पगडी एवं श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया जाएगा। एडवोकेट जेपी यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा का हाल ही में रेवाडी के समीप घटित सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया था। वे अपने सहयोगी दीपक के साथ कनीना से डूंगरवास गांव में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। रेवाड़ी के बालाजी मार्केट के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही स्टेट कैरिज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी कार बस व डीवाडर के बीच में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में राजेंद्र सिंह लोढ़ा व दीपक घायल हो गए थे। राजेंद्र सिंह लोढ़ा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था जबकि दीपक उपचाराधीन है। माना जा रहा है कि राजेंद्र सिंह लोढा की मृत्यू के बाद कनीना के राजनितिक, साहसिक, सामाजिक एवं विकास युग का अध्याय समाप्त हो गया। सोमवार 15 दिसंबर को दोपहर सवा 12 बजे उनके आवास पर रस्म पगडी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्धजन हिस्सा लेगें। उनके निधन पर पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, पूर्व चेयरमैन राजकुमार कनीनवाल, मनोज यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सतीश जेलदार, नगर पार्षद नितेष गुप्ता, होशियार सिंह, विजयपाल चेयरमैन, अशोक कुमार, कंवर सिंह यादव, अधिवक्ता राजेश यादव, सुभाष चंद, होशियार सिंह ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed