खाद्य सुरक्षा मिशन को लेकर भोजावास में हुआ समारोह का आयोजन

0

क्षेत्र के किसानों ने लिया हिस्सा,मोटा आनाज इस्तेमाल करने पर रहा फोकस  
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पोषक अनाज के अंतर्गत कनीना उपमंडल के गांव भोजवास समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिआधुनिक कृषि को लेकर करीब 20 स्टाॅल लगाए गए। इस समारोह के मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रमुख डॉ राकेश कुमार थे वहीं एचएयू के पूर्व निदेशक डॉ एचडी यादव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लॉक समिति कनीना के चेयरमैन जयप्रकाश यादव की रही। मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार का उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ अजय कुमार तथा किसानों ने अभिनंदन किया। राकेश कुमार ने किसानों को मोटा अनाज उगाने तथा उसका प्रयोग करने बल दिया। उन्होंने कहा कि लगातार गेहूं और चावल खाने से हमारी जीवन शैली प्रभावित हो रही है। धीरे धीरे अपनी थाली में मिलेट को शामिल करना पड़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी व देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कृतबद्ध है, उनके अथक प्रयासों से बाजरा 2625 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर बिक रहा है। इसके साथ साथ फसल सिंचाई के लिए दक्षिणी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी भी उपलब्ध हो रहा है।
सरकार की ओर से किसानों को पीएम किसान निधि, फसल बीमा योजना, भावातंर भरपाई, फसल सुरक्षा बोनस योजना के जरिए लाभ दिया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर सरकार मुआवजा देती है। डाॅ एचडी यादव ने कहा कि हमारी मिट्टी की घटती उर्वरा शक्ति चिंता का विषय है। उन्होंने किसानों को संरक्षित खेती व बागवानी को अनपाने की सलाह दी। डीडीए डॉ देवेंद्र सिंह ने विभाग की विभिन ऑनलाइन स्कीम अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर पशुपालन व बागवानी से आए विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्यक्त किए । समारोह में किसानों प्रश्नोतरी भी की गइ। इस मौके पर डॉ संजय यादव,डॉ गजानंद,डॉ हरपल, डॉ भाईराम, बीएओ डॉ संदीप, डॉ सुधीर, बीटीएम मनीषा ,जसवंत सिंह,एटीम संदीप  कुलदीप, राहुल ,निक्की ,भूपेंद्र के अलावा उप कृषि निदेशक डॉ देवेंद्र बाजिया, संयोजक डॉ जयलाल, डॉ नरेंद्र कुमार, लुवास वैज्ञानिक डॉ राहुल, योगेंद्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *