अयोध्या में राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर एसडी स्कूल में हुआ समारोह का आयोजन
विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । एसडी विद्यालय ककराला में राम मंदिर अयोध्या में मूर्ति स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों एंव शिक्षकों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत कोऑर्डिनेटर ईश्वर सिंह व जोगेन्द्र यादव ने भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद, विद्यालय के छात्रों ने रामायण काव्य के पात्रों का अभिनय किया और राम मंदिर के महत्व एवं मर्यादा को समझाया।
कार्यक्रम के आयोजक स्नेह यादव और प्रियंका यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राथमिक विभाग के अध्यापकों द्वारा आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को राम मंदिर के महत्व और हमारी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी प्रदान करने का रहा ।
कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियो ने रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा की अयोध्या में भगवान श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक लम्बे अरसे के बाद हुई। जिसे लेकर सनातन धर्म के अनुयायीयों ने एक लंबा संर्घष किया। इस संर्घष के बाद सत्य की जीत हुई। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया का प्रत्येक मनुष्य भगवान श्रीराम के साथ अन्य पात्रों से भी अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए शिक्षा ग्रहण कर सकता हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने विद्यार्थियों को दीपावली जैसी खुषी मनाने हुए दीपक जलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समारोह में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे।