एसडी विद्यालय ककराला में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ को लेकर हुआ समारोह का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी विद्यालय ककराला में मंगलवार को ‘बेटी बचाओ’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन के बेटी बचाओ विषय पर फोकस किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि इस समारोह का उद्देश्य अभिभावकों में बेटियों के प्रति सम्मान, सुरक्षा समानता की भावना को जागृत करना रहा। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की शान और राष्ट्र की शक्ति हैं। उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत प्रत्येक बेटी को शिक्षा, सम्मान और प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान करना फैसला लिया। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व भाषण के माध्यम से बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के महत्व को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम को उजागर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रद्यानाचार्य ओमप्रकाश यादव, सीईओ आरएस यादव, कोर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका और बिंदु भी उपस्थित रही।
कनीना-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राएं।
