नूंह में नाबालिग छात्र से कथित मारपीट का मामला, स्कूल स्टाफ पर गंभीर आरोप
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नूंह-2 में एक नाबालिग छात्र के साथ कथित रूप से स्कूल स्टाफ द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने शिक्षा विभाग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सलम्बा निवासी मोहम्मद जुबैर ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद अरसलान कक्षा 9वीं का छात्र है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल समय के दौरान किसी अन्य छात्र द्वारा “टोंटा” शब्द कहे जाने की आवाज सुनाई दी। आरोप है कि इसी बात को लेकर स्कूल स्टाफ सदस्य जमील, निवासी गांव चंदेनी ने बिना किसी जांच या पूछताछ के मोहम्मद अरसलान को कक्षा से बाहर निकाल लिया।
परिजनों का आरोप है कि छात्र के साथ डंडे से मारपीट की गई और बाद में उसे स्कूल से बाहर भेज दिया गया। घटना के बाद परिवार घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नूंह लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसके शरीर पर छह चोटें दर्ज कीं। परिजनों के अनुसार, शारीरिक दर्द के साथ-साथ बच्चा मानसिक रूप से भी काफी सहमा हुआ है और फिलहाल स्कूल जाने से डर रहा है।
छात्र के पिता मोहम्मद जुबैर का कहना है कि यह घटना नाबालिग के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का मामला है, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और थाना सिटी नूंह में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच की बात कही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
यह घटना एक बार फिर स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन के नाम पर होने वाले संभावित दुर्व्यवहार पर सवाल खड़े करती है। अभिभावकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि विद्यालयों में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक सजा या दुर्व्यवहार को सख्ती से रोका जाना चाहिए, ताकि शिक्षा का वातावरण सुरक्षित और भयमुक्त बना रहे।
