कुएं से मोटर स्टार्टर व मीटर चोरी करने के आरोप में केस दर्ज
City24News/अनिल मोहनिया
कनीना | सर्दी बढने के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढने लगी हैं। जिसे लेकर नागरिकों ने रात्रि के समय पुलिस गश्त बढाने की मांग की है। वार्ड नम्बर एक निवासी सूबेदार रामचंद्र ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके कुएं से अज्ञात चोर ऑटोमेटिक मोटर स्टार्टर , एंम्पीयर घडी,वाॅल्टेज घडी, बिजली मीटर एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। मौके के हालात देखने के बाद उन्होंने कहा कि चोर बाइक पर सवार होकर आए थे जो सामान लेकर फुर्र हो गए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पुलिस से चोर काबू करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर उनकी शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
