सुंदरह में चोरी की नियत से गेट फांदकर घर से घुसे व्यक्ति के विरूध केस दर्ज

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव सुंदरह में चोरी की नियत से दीवार फांदकर घर में घुसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित महिला सरोजबाला ने दोंगडा अहीर पुलिस चैकी में दी शिकायत में कहा कि वह अपनी पुत्रवधु के पास रोहतक में रहती है। बीती 2 मार्च को सुबह करीब साढे तीन बजे गांव का ही अश्वनी नामक एक व्यक्ति गेट फांदकर अंदर प्रवेश कर गया। जिसने गेट को आरी से काटने की कौशिश भी की। उसकी करतूत किसी को दिखाई न दे इस लिहाज से घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा भी बदली की। टीनशेड के अंदर जाकर शौच भी किया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति अश्वनी के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।