21 वर्गगज जमींन की खरीद-फरोख्त में 3 लाख की धोखाधडी के आरोप में भोजावास के व्यक्ति के विरूध केस दर्ज

0

मार्च 2023 में कनीना तहसील में करवाया था एग्रीमेंट  
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| जमींन की धोखाधडी करने के आरोप में पुलिस ने भोजावास के एक व्यक्ति के विरूध धोखाधडी का केस दर्ज किया है। इस बारे में महेश कुमार निवासी बेरली खुर्द, जिला रेवाडी ने एसपी नारनौल को दी शिकायत में कहा कि उसकी पहचान भोजावास के पवन कुमार से थी। जिनके सामने उन्होंने एक मार्च 2023 को उन्होंने कनीना में प्रोपर्टी दिलवाने की पेशकश की। जिस पर पवन कुमार ने अपने नाम 2 कनाल 2 मरला जमींन होने की बात कही। 2 मार्च को को उन्होंने कनीना तहसील में आकर दुकान के लिए 21 वर्गगज जमींन का एग्रीमेंट करवाया। इस दौरान वहां पर सुनील कुमार भोजावास व नरेंद्र वासी भडफ भी उपस्थित थे। एग्रीमेंट के समय उन्होंने पवन कुमार को 3 लाख रूपये देने तहरीर किए। कुछ दिन बाद महेश कुमार ने एग्रीमेंट में इंद्राज जमींन के नम्बर की नकल निकलवाई तो मालुम हुआ वह जमींन संतोष नामक महिला के नाम चढी हुई है। उन्होंने पवन कुमार से अपनी रकम वापिस देने की मांग की। जिसे वह टालमटोल करता रहा। उन्होंने पवन कुमार पर जमींन के फर्जी एग्रीमेंट कर तीन लाख रूपये की धोखाधडी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी पवन कुमार के विरूध धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *