अनुसूचित जाति पर अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी करने पर महिला सोशल इन्फ्लूएंसर पर केस दर्ज

0

आरोपी महिला 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह जिले की पुनहाना शहर थाना पुलिस ने अनुसूचित जाति समाज के विरूद्ध अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में ने एक इंटरनेट मीडिया इनफ्लुएंसर के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हंसी खान नामक यूट्यूबर ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जानबूझकर अनुसूचित जाति समाज को नीचा दिखाने वाली भाषा का प्रयोग किया। जैसे ही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो अनुसूचित जाति समाज के लोग नाराज हो गए और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूट्यूबर हंसी ने अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने से जुड़ा एक वीडियो बुधवार को अपने फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर साझा किया था। वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर अनुसूचित जाति समाज में भारी रोष फैल गया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस संबंध में पुन्हाना निवासी रोहित वाल्मीकि ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि यूट्यूबर ने समाज को अपमानित करने और बदनाम करने की नीयत से सार्वजनिक मंच पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है।

बता दें कि हंसी खान की मेवात में अच्छी फैन फालोइंग है। वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती है। हंसी खान के यूट्यूब चैनल पर एक लाख 22 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर एक लाख 50 हजार से अधिक फालोअर्स है। तो वहीं फेसबुक पर भी उनकी अच्छी पापुलैरिटी है। हालांकि हंसी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाली गलौज करने से कई बार विवादों में आ चुकी है। सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि हंसी खान की अच्छी लोकप्रियता है और वो इंटरनेट मीडिया पर ऐसी गंदगी परोसती है।

मामला बढ़ता देख यूट्यूबर ने मांगी माफी :

मामला बढ़ता देख यूट्यूबर हंसी खान ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक माफीनामा भी जारी किया है। उसने सफाई देते हुए कहा कि उसकी किसी भी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी और यह बयान अनजाने में दिया गया था। हालांकि, समाज के लोगों का कहना है कि माफी से अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं।

राजेश कुमार शहर थाना प्रभारी पुन्हाना ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वीडियो, इंटरनेट मीडिया पोस्ट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *