जिला नूंह में 02 से 06 फरवरी तक आयोजित होगा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | रोजगार विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश भर में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला नूंह में 02 फरवरी से 06 फरवरी 2026 तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नूंह के 10 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, स्वरोजगार योजनाओं तथा कौशल विकास से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का शुभारंभ 02 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका में किया जाएगा, जहां आईटीआई फिरोजपुर झिरका के प्रधानाचार्य एवं सहायक रोजगार अधिकारी अभिषेक संधू द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
03 फरवरी 2026 को हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नूंह-II में एलडीएम नूंह तथा जिला रोजगार अधिकारी एस.एस. रावत द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार एवं करियर विकल्पों की जानकारी दी जाएगी।
04 फरवरी को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुन्हाना एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुर (पुन्हाना) में आईटीआई पुन्हाना के प्रधानाचार्य तथा सहायक रोजगार अधिकारी द्वारा मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
05 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नूंह-I में आईटीआई नूंह के प्रधानाचार्य तथा जिला रोजगार अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, आईटीआई पाठ्यक्रमों एवं रोजगार संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का समापन 06 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घासेड़ा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर नमक में किया जाएगा, जहां निदेशक सीबी-आरसेटी नूंह तथा जिला रोजगार अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं कौशल विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी बनाना तथा उन्हें सही समय पर सही करियर विकल्प चुनने हेतु जागरूक करना है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इन मार्गदर्शन सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेकर इसका अधिकतम लाभ उठाएं।
