ककराला के एसडी विद्यालय में हुआ करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

0

City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में शुक्रवार को विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा निर्धारित करने के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में दसवीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सत्र की मुख्य वक्ता डॉ रितु नारंग दिल्ली ने विद्यार्थियों को कैरियर के विभिन्न अवसरों पर मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों को उनकी जिज्ञासा अनुसार अलग-अलग फील्ड का चयन करने के तौर-तरीके बताए गए। उन्होंने कहा कि करियर पथ में सहायता प्रदान करना उनका मकसद है। विद्यार्थियों ने करियर काउंसलर से खुलकर प्रश्न किए। जिनका तसल्ली से जवाब दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने भी विद्यार्थियों को समय रहते अपने लक्ष्य की पहचान करने और उसके प्रति मेहनत करने को कहा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। इस मौके पर प्राचार्य ओमप्रकाश यादव, सीईओ आरएस यादव उपस्थित थे।  
कनीना-कैरियर काउंसलिंग सत्र में हिस्सा लेते विद्यार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *