बल्लभगढ़ अनाज मंडी में किसनों के लिए खोली गई कैंटीन रुपए 10 में मिलेगी थाली

विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने थाली खरीद चखा खाने का स्वाद।
City24news/सुमित गोयल
बल्लबगढ़ | अनाज मंडी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परिषद फरीदाबाद द्वारा किसानों के लिए कैंटीन का मुहूर्त हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार को बधाई दी और कहा कि किसानों की हितैषी हरियाणा सरकार ने मंदिरों में किसानों के लिए ₹10 में उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन खोलना का जो कार्य किया है वह बेहद सराहनीय है।
बता दे कि यह कैंटीन संघर्ष महिला कलेक्टर महासंघ बल्लभगढ़ द्वारा संचालित की जाएगी किसानों को दी जाने वाली या खाली लगभग 25 रुपए में पड़ती है जिसे सिर्फ ₹10 में ही किसानों को दिया जाएगा बाकी पैसा सरकार उठाएगी ।
बल्लभगढ़ मंडी में पहुंचने मंडी के सचिव इंद्रपाल सहित आढ़तियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा का स्वागत किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कैंटीन का रिबन काटकर शुभारंभ किया।इस मोके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने ख़ुद थाली ख़रीदी और उसका स्वाद भी चखा ।
यह कैंटीन गेहूं के समय में 2 महीने और धान के आवक के समय लगभग साढ़े 3 महीने खुलेगी। इस मौके पर महावीर सैनी, काले प्रधान ,महेंद्र वैष्णव,अनूप नागर सहित आढ़ती और संघर्ष महिला कलेक्टर महासंघ से जुड़े सभी सदस्य गण मौजूद रहे।