पहलगाम में हुए हमले में मारे गए निर्दोष व्यक्तियों की आत्मिक शांति के लिए कनीना में निकाला गया कैंडल मार्च

0

Oplus_131072

-पाक एजेंटों व आतंकवाद से निपटने का सही समय: डाॅ रिंपी कुमारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मंगलवार सांय जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के विरोध तथा मृतकों की आत्मिक शांति के लिए कनीना में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कैंडल मार्च के माध्यम से नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिपी कुमारी तथा नगर पार्षदों व प्रबुधजनों ने घटना पर आका्रेस जताया ओर मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा। डाॅ भीमराव अम्ब्ेडकर चैक से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब तक इस कैंडल मार्च के समय आंतकवाद विरोधी नारे लगे।
नपा की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि धर्म पूछ कर गोली मारना शर्मनाक बात है। कोई भी मजहब अशांति व जनहानि नहीं चाहता है। ये घटना पाकिस्तान से जुडी हुई है जो मानवता को झकझोर देने वाली है। केंद्र सरकार को निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जहां पाकिस्तान द्वारा आतंक फैलाया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 28 टूरिस्ट्स के मारे जाने के बाद कश्मीर की जनता खुलकर आतंकवादियों के खिलाफ बोलने लगी है। उनका मानना है कि ये पर्यटकों की हत्या नहीं बल्कि कश्मीरी मेहमानवाजी का कत्ल है। कश्मीर की जनता के लिए पाकिस्तानी एजेंटों तथा आतंकवादियों को ठिकाने लगाने का सही समय है। इस मौके पर पार्षद रेखा कुमारी, उषा देवी, राजकुमार, नितेष गुप्ता, मुकेश नम्बरदार, हंसराज सोनी, भगवानदास, सुरेंद्र सिंह, योगेश सहित अन्य प्रबुधजन उपस्थित थे।

मंडी के मजदूरों ने एक दिन के लिए बंद रखा कार्य

ईधर पहलगाम में हुए हमले को लेकर बृहस्पतिवार को कनीना मंडी में कार्यरत सभी मजदूरों ने एक दिन काम बंद कर विरोध जताया है। मनीष गुप्ता ने बताया कि इस समय मंडी में सरसों तथा गेहूं की आवक जोरों पर है। फसल खरीद कार्य में हजारों मजदूर जुटे हुए हैं। आंतकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष व्यक्तियों की आत्मिक शांति के लिए उन्होंने एक दिन काम बंद रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *