स्कूल वाहनों की जांच का चलाया जाएगा अभियान-एसडीएम रविंद्र कुमार
परिवहन आयुक्त ने वीसी में जारी किए दिशा-निर्देश
स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम । गुरुग्राम के जिला परिवहन अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा है कि हरियाणा सरकार की सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अनुपालना के लिए स्कूल वाहनों की जांच का अभियान आरटीए ऑफिस की ओर से चलाया जाएगा।
परिवहन विभाग के राज्य आयुक्त सी.जी. रजनीकांथन से आज हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति हरियाणा सरकार पूरी तरह गंभीर है। स्कूल बसों के सुरक्षित आवागमन के लिए यह जरूरी है कि इन बसों के चालक यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन करें और बस की कंडीशन ठीक रहनी चाहिए। परिवहन आयुक्त ने वीसी में निर्देश दिए कि रोजाना कम से कम चार-पांच स्कूलों की बसों की जांच होनी चाहिए। किसी वाहन में कोई त्रुटि नजर आती है तो उसका चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि इन दिनों सुबह के समय धुंध का मौसम रहता है। इस मौसम में स्कूल बसों की गति धीमी रखनी चाहिए तथा बसों पर पीली लाइटें लगी हों। बसों में फर्स्ट एड की किट, सीसीटीवी कैमरा, प्रशिक्षित चालक-परिचालक, बसों पर हेल्पलाइन नंबर आदि अंकित होनी चाहिए। बसों में उतने ही बच्चे बैठाएं जाएं, जितनी कि सीट हों।
एसडीएम ने बताया कि 21 जनवरी से जिला की शिक्षण संस्थाओं के वाहनों की जांच का अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार उनका निरीक्षण किया जाएगा।