रोहतक रैली की तैयारी के लिए कर्मचारियों से संपर्क अभियान चलाया
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | कर्मचारियों के लम्बित मांग मुद्दों व सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 4 फरवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय रैली की तैयारी को लेकर खंड पलवल के सभी कार्यालयों में सिट टू सीट कर्मचारीयो से सम्पर्क किया।
जिला प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला सचिव योगेश शर्मा, हरकेश सौरोत, जिला कोषाध्यक्ष देवी सिंह सहजवार, मैकेनिकल वर्करज यूनियन के राज्य उपप्रधान राकेश तंवर ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाली, रेगुलरइजेशन की नीति बनवाने, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने व विभिन्न वर्गो के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को ठीक करवाने, कौशल रोजगार निगम की समाप्ति, आदि 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर रोहतक में जोरदार रैली की जायेगी। आज रैली की तैयारियों को लेकर पब्लिक हेल्थ, पटवारी एसोसिएशन, स्वास्थ्य विभाग, आई.टी.आई.,मार्केट कमेटी, वन विभाग, में जत्थे गये। इसी तरह जिले के सभी ब्लॉकों में
सर्व कर्मचारी संघ की खंड स्तर पर जत्थे चलाए गए।