लोहारू नगरपालिका कार्यालय में अपाहिज लोगो के लिए लगाया गया कैम्प
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | लोहारू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सी.जे.एम. पवन कुमार व उपमंडल कानूनी सेवा समिति लोहारू के चेयरमैन एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सुबे सिंह एडवोकेट व पीएलवी अनिल द्वारा नगरपालिका कार्यालय में अपाहिज़ लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए कैम्प में जानकारी दी गई हैं। पैनल अधिवक्ता द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में और शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । कैम्प में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण लोहारू द्वारा नालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में, घरेलू हिंसा, मोटरयान अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं अन्य कानूनों के बारे में उपस्थित सभी को विस्तार से विधिक जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया ।इस अवसर पर अशोक, मंजू , प्रीति, संजय , राहुल, प्रदीप, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।