नूंह के बड़ौजी गांव में बिजली के करेंट लगने से भैंस की मौत हो गई

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बड़ौजी गांव के देवी चरण पुत्र केसरी की भैंस खेतों में हरा चारा चलने के लिए गई थी जहां पर बिजली विभाग के हाई टेंशन तार नीचे अधिक होने की वजह से हारा चारा चर रही भैंस बिजली क तार की चपेट में आ गई जिसकी वजह से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ौजी गांव के जंगल में बिजली के तार काफी नीचे है जिसकी वजह से कई बार बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन आज बिजली विभाग के हाई टेंशन तार की चपेट में भैंस आ गई और उसकी मौत हो गई। भैंस मालिक देवी चरण का कहना है कि भैंस की वजह से उसके परिवार का गुजर बसर चले रहा था। अब उसके परिवार के आगे आर्थिक संकट आ गया है। वही देवी चरण ने बिजली विभाग से मांग की हे कि जंगल में जो तार नीचे लटके हुए उन तारों के बीच में खंभा लगाकर ऊंचा किया जाए और जिला प्रशासन से मृतक भैंस के मुआवजे की भी मांग की गई है। आपको बता दे कि वर्ष 2010 में इसी प्रकार इन्हीं दिनों में खेड़ला गांव से गहवर गांव को आने वाली कच्ची सड़क पर बिजली के तार अधिक नीचे होने की वजह से पशुओं का चारा लेकर जा रही 10 महिलाओं की मौत हो गई थी तथा कई महिलाएं बिजली के करंट से गंभीर रूप से घायल हो गई थी फिर से बिजली विभाग के तार जंगल में काफी नीचे हो गए जिसकी वजह से फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसी वजह से आज एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई है यदि यह बिजली के तार उच्चे नहीं किए गए तो फिर से कोई बड़ा हादसा हो सकता हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *