जिला नूँह में खोली जाए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की शाखा: रजत जैन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह के बच्चों में कौशल व प्रतिभाओं की कमी है अगर उन्हें उचित समय पर उचित अवसर मिले तो उनके लिए कोई भी मंजिल दूर नहीं है। अगर यहां के बच्चे आसमान को छूने की सोच ले तो वो भी नीचा नजर आता है। उक्त विचार सर्व जातिय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने प्रकट करते हुए कहा की मेवात के बच्चे विभिन्न परियोजनाओं में अपना लोहा मनवा रहे हैं और पढ़ाई के क्षेत्र में भी मेरिट प्राप्त कर रहे हैं। अगर कमी है तो मात्र उन्हें अवसर प्रदान करने की। मेवात की प्रतिभाओं को निखारने व तराशने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को जिला नूँहू में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आई आई टी) की शाखा स्थापित करनी चाहिए ।जिससे की मेवात के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना लोहा मनवा सके और देश के विकास में अपना संपूर्ण योगदान देकर देश के सर्वांगीण विकास में चार चांद लगा सके। उल्लेखनीय है की मेवात के लड़कों के साथ-साथ मेवात की लड़कियों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आज मेवात की लड़कियां भी देश विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर देश व मेवात का मान बड़ा रही है।