ट्रांसफार्मर लगाते समय करंट की चपेट में आने से लोरिंग मशीन ऑपरेटर की मौत

-इसराना गांव में हुए हादसे में गई नांगल मोहनपुर के व्यक्ति की जान
-परिजनों ने बिजली निगम अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव नांगल मोहनपुर में कुए पर ट्रांसफार्मर लगाते समय करंट लगने से लोरिंग मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली निगम कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया है। मृतक ऑपरेटर की पहचान महेश कुमार, 46 वर्ष वासी मोहनपुर नांगल के रूप में हुई है। इस बारे में मृतक के चाचा अनिल कुमार ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शुक्रवार सांय करीब दो बजे महेश कुमार के पास बिजली निगम के कर्मचारी का मोबाइल पर संदेश आया कि वह लोरिंग मशीन लेकर इसराना गांव में घनश्याम के कुएं पर पहुंचे जहां ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। कर्मचारी के बताए अनुसार उसका भतीजा महेश कुमार, 46 वर्ष मशीन लेकर घनश्याम के कुएं पर पहुंच गया। बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की हिदायत अनुसार लोरिंग मशीन से ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य करने लगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रांसफार्मर की एचटी लाइन में बिजली सप्लाई चालू कर दी। जिससे करंट लगने पर महेश कुमार बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे निजी वाहन से उप नागरिक अस्पताल कनीना लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बिजली निगम कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ईधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को उप नागरिक अस्पताल कनीना में शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जहां परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के अनुसंधान अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा अनिल कुमार की शिकायत पर बिजली निगम के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मौका निरीक्षण कर बारीकी से जांच शुरू कर दी है। जांच के अनुसार कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
कनीना-उप नागरिक अस्पताल कनीना में मृतक का पंचनामा करवाते परिजन एवं पुलिस अधिकारी, पीपी साइज फोटो मृतक महेश कुमार।
