सडक पर साइड लेन देन को लेकर बोलेरो सवार व्यक्तियों ने रोडवेज बस चालक-परिचालक के साथ मारपीट कर घायल किया, केस दर्ज
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | नारनौल से कनीना आ रही राज्य परिवहन की बस के सडक पर साइड लेनदेन को लेकर कनीना मंडी मोड पर बोलेरो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस बारे में कनीना के वार्ड 12 निवासी महेश कुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में बतौर चालक के पद पर कार्यरत है। 23 नवंबर, रविवार को सायं करीब साढे तीन बजे परिचालक महेश वासी कोटिया के साथ नारनौल बस स्टैंड से सवारियां लेकर कनीना के लिए चला था। साढे चार बजे बस जब कनीना मंडी मोड के पास पहुंची तो पीछे से एक बोलेरो चालक ने गाड़ी बस के आगे लगा कर रास्ता रोक लिया। जिसमें तीन व्यक्ति व महिला सवार थी। जिन्होंने गाड़ी से उतरकर साइड न देने की बात कहते हुए बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की जिस वे घायल हो गए। आरोपियों ने फोन कर मौके पर 5-7 व्यक्ति और बुला लिए। चालक महेश कुमार ने कनीना वासी रोहित, दामोदर, विमला देवी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। जिस पर कनीना शहर थाना पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज निरीक्षक संदीप हुड़्डा ने बताया कि रोडवेज चालक परिचालक से मारपीट करने की शिकायत मिनले पर आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
