शहीदों की याद में सर्व कल्याण मंच द्वारा लगाया किया गया रक्तदान शिविर

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | समाज की सेवा और मानवता की सेवा में सदैव अग्रसर रहने वाले सर्व कल्याण मंच की मेवात टीम ने आज शहीदी दिवस पर नूंह शहर में रक्तदान की महत्ता को उजागर करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 30 इकाईयाँ रक्तदान किया गया।
रक्तदान जीवन बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे रकदान शिविर का आयोजन शहीदों की याद में किया गया
शहीदी दिवस के इस महान अवसर पर, मुख्य अतिथि SDM नूह आश्विन कुमार, एवम विशिष्ट अतिथि ममता कौशिक डायरेक्टर MMPS नूंह द्वारा शहर के लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया
इस दौरान, 22 यूनिट रक्तदान किया गया, जिससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। यह सामाजिक सामूहिकता और मानवीय दया की एक मिसाल है।
सर्व कल्याण मंच की मेवात टीम की यह पहल शहीदों के बलिदान को समर्पित है, और इससे समाज को एक सशक्त और समर्पित समाज के रूप में पुनः संजीवित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया गया है
इस उत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए जिला रेड क्रॉस टीम नूंह मेवात का मंच की तरफ से विशेष धन्यवाद किया गया । मुख्य रूप से इस शिविर के दौरान सर्व कल्याण मंच की तरफ से जिलाध्यक्ष जितेंद्र बघेल , बुधराम , नवीन बघेल, हेमंत बागड़ी, नरेश बघेल, प्रिन्स शर्मा ,कपिल राजौरा, प्रिंस वकील, बंटा बघेल, आदि बघेल, रोहित बघेल, अमित आदि मौजूद रहे।