नूंह में भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला कल, बीवी जी राम जी योजना पर होगा मंथन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के यासीन नाम डिग्री कॉलेज में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के भाग लेंगे।
भाजपा के जिला महामंत्री शिवराम शर्मा व प्रदेश कार्यकारी सदस्य जाहिद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले इस योजना को लेकर राज्य स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है। अब जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी देने, इसके उद्देश्य समझाने और इसे जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी।
भाजपा के जिला महामंत्री शिवराम शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पलवल से पूर्व विधायक दीपक मंगला, गुरुग्राम लोकसभा के संयोजक एवं पटौदी से पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन तथा नूंह भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। सभी नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और संगठन को मजबूत करने पर जोर देंगे।
शिवराम शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार के कार्यक्रम मंडल स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। नूंह जिले में कुल 13 मंडल हैं और प्रत्येक मंडल में कार्यशाला व सम्मेलन कर योजना की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें और सरकार की नीतियों से जुड़ सकें।
