काॅलेज जाने के लिए घर से निकली 23 वर्षीय छात्रा हुई लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना अंतर्गत एक गांव से कालेज जाने के लिए घर से निकली 23 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। इस बारे में लखीराम ने पुलिस को दी शिकायत में छात्रा 4 अगस्त को नारनौल काॅलेज में जाने के लिए घर से निकली थी। सांय तक वापिस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति पर छात्रा को गुप्त स्थान पर छुपाकर रखने का संदेह जताया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।