पलवल पुनहाना मार्ग पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की ज़ोरदार भिड़ंत में एक 20 साल के युवक की मौके पर मौत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । बाइक पर सवार दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रैफर कर दिया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पुनहाना निवासी सौरभ अपने दोस्त धीरज के साथ पलवल कंपनी में जॉब कर रहा था। सुबह जब वो दोनों बाइक पर सवार होकर कंपनी जा रहे थे तो पुनहाना पलवल मार्ग पर बिसरू गांव के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक में टक्कर लगते ही दोनों युवक बाइक से नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोट आई। गंभीर चोट लगने के चलते सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। और घायल धीरज को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए रैफर कर दिया।
जांच अधिकारी ए एस आई योगेश ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा के अस्पताल में पहुंचाया। वहीं घायल धीरज को दिल्ली रैफर कर दिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश जारी है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही ट्रैक्टर को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।