घर से स्कूल जाने के लिए निकली 12वीं कक्षा की छात्रा हुई लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सिटी थाना अंतर्गत स्कूल में पढने के लिए घर से निकली 12वीं कक्षा की छात्रा लापता हो गई। इस बारे में महिला ब्रिजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री 12वीं कक्षा की छात्रा है। जो स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गई थी। लेकिन सांय तक वापिस नहीं लौटी। उसका मोबाइल बंद है। परिजनों ने अपने स्तर पर छात्रा की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में उनके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से काॅल आई जिसमें उसने लड़की द्वारा शादी करने की बात कही। पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।