एस आर एफ फाउंडेशन ने कराया शैक्षणिक / निपुण मेला मेला का आयोजन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | एस आर अफ फाउंडेशन द्वारा रेहना स्कूल में शैक्षणिक /निपुण मेला का आयोजन कराया गया जिसमें 19 गांव के 42 स्कूलों ने भाग लिया। इस मेले मे 80 अध्यापक और 600 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चों तथा अध्यापक द्वारा स्टॉल लगाई गई जिसमें वर्किंग टी एल एम तथा विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल तथा विशिष्ट अतिथि कुसुम मलिक जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर , रामकिशन जिला विज्ञान विशेषज्ञ , खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव , गेट्टी कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों तथा बच्चों के प्रयासों को सराहा तथा उन्होंने कहा कि सभी द्वारा उत्कृष्ट टी एल एम बनाएं गए हैं । डी एस एस तथा कुसुम मलिक ने भी बच्चों के प्रयासों को सराहा ।
इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अध्यापकों ,मुख्य अध्यापकों, सरपंचों, एस एम सी प्रधानों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें इनाम प्रदान किए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने एसआरएफ फाऊंडेशन के प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर एस आर एफ फाउंडेशन की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा, प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा गुणानिधि मलिक, खोड़ बसई कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा यादव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संचालक रेहना स्कूल के मुख्य अध्यापक स्नेश कुमार तथा विद्यालय स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा।
इस अवसर पर घासेड़ा, सौंख और खेरला स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।