वृंदावन से घर लौट रहे परिवार की गाड़ी में मारी टक्कर, कार सवार हुए घायल
City24news@हेमलता
पलवल | सोहना मार्ग पर धतीर गांव के पास शराब के नशे में एक कार चालक ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चालक सहित उसके परिवार की चार महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने घायल कार चालक की शिकायत पर आरोपी कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-चार निवासी रोहित शर्मा ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार के सदस्य बहन आरूषी, भांजी मायरा, माता नीशा शर्मा व बहन की दोस्त सोनु के साथ अपन कार से मथुरा-वृंदावन (यूपी) में दर्शन करने के लिए गए थे। लेकिन जब दर्शन करने के बाद वापस लौटकर आ रहे थे तो गुरुग्राम आने के लिए पलवल से सोहना जाने वाले मार्ग पर धतीर गांव के पास पहुंचे। उसी दौरान एक स्विफ्ट डीजायर गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ या और उनकी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में गाड़ी में सवार हम सभी घायल हो गए। उसने घायल अवस्था में गाड़ी से उतर कर देखा तो स्विफ्ट कार का चालक शराब के नशे में था व गाड़ी में शराब की बदबु आ रही थी। दुर्घटना के बाद उनकी गाड़ी चलने लायक नहीं रही। जिसके बाद दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर हमें उपचार के लिए गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। दुर्घटना में पीडि़त के हाथ पर चोट लगी, भांजी का हाथ टुट गया, बहन आरुषी को पसलियों में चोट लगी, मां के घुटने में चोट लगी व सोनु के सिर व मुह पर चोट लगी, जिनका गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल इलाज चल रहा है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर उक्त गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।