गांव सौंध के राजकीय विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | गांव सौनहद स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हिंदी अध्यापक नत्थीराम सौरोत मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय मुख्याध्यापक भगवान सिंह सौरोत की तथा मंच संचालन फतेहराम शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि नत्थीराम सौरोत, भगवान सिंह सौरोत,काजल आठवीं, हेमलता, लक्ष्मी,काजल सातवीं, निधि , बिजेंद्र सिंह महलावत, कमल सिंह टीना, भूमिका, हिमांसी, निशा, प्रियंका,नारायण सिंह, सुरेश चंद आदि अध्यापकों व बलकेश , कैलाशी, भावना, रामा, चंदनसिंह, सुमेर सिंह आदि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा कविता पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्र कला, रंगोली, खबर बनाना, पुराने अखबारों की खबरें इक_ी करना, अभिभावकों से कहानी सुनना आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की। जिनमें विजेता सभी छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्याध्यापक सौरोत ने कहा कि हिंदी पठन मेला का आयोजन विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति लगाव पैदा करता है। हिंदी हमारे विकास की जननी है। हिंदी के विकास में ही हमारे राष्ट्र का विकास छिपा हुआ है। इसलिए हम सभी को राष्ट्र भाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं। उन्हें केवल निखारने की आवश्यकता है। शिक्षकों ने विद्यालय की मेघावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में छात्राओं शिक्षकों के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।