पुलिस ने अदालत द्वारा भगौड़ा आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
City24news@रोबिन माथुर
हथीन | हथीन थाना पुलिस ने पिछले 9 साल से फरार व अदालत द्वारा भगौड़ा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर छत्रपाल ने बताया कि थाना में तैनात एएसआई सुभाष पुलिस टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल हथीन के जयंती मोड पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शकिल उर्फ नक्ची निवासी गुण्डवास थाना हसनपुर जिला पलवल मु. न. 385 दिनांक 17.12.15 धारा 429,420,34 आईपीसी थाना हथीन में माननीय अदालत श्रीमती मीनू एसडीजेएम हथीन की अदालत से दिनांक 20 अप्रैल 2019 को पीओ घोषित किया हुआ है।जोकि इस समय पलवल जाने के लिए बस स्टेंड हथीन पर किसी सवारी के इंतजार मे खडा है। जिसने नीले रंग की जिन्स व स्लेटी रंग की जाकेट पहनी हुई है। यदि फौरन रैड की जाए तो काबू आ सकता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई सुभाष ने पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश तो उक्त आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर तेज-तेज कदमों से चलने लगा। जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर काबू किया और उसका नामपता पूछा तो उसने अपना नाम शकिल उर्फ नक्ची निवासी गुण्डवास थाना हसनपुर जिला पलवल बतलाया। जो आरोपी उपरोक्त ने माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करके मु. न. 385 दिनांक 17 दिसंबर 2015 धारा 429,420,34 आईपीसी थाना हथीन में अपनी जमानत कराकर अदालत में तारीखों पर हाजिर ना होकर जुर्म जैर धारा 174 एक आईपीसी का किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल परीक्षण कराकर स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ 17 दिसंबर 2015 को हथीन थाना अंतर्गत गांव लखनाका के खेतों में बंद भट्टा के पास ऊंटों को काट रहे थे। जिस सूचना पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा तो उक्त सभी आरोपी मौका से अपनी अपनी गाड़ियों को छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने मौके पर लगभग 80 – 90 ऊंटों को कटा हुआ पाया तथा एक दस टायरा ट्रक , एक पिकअप गाड़ी बरामद की थी। जांच करने पर पता चला कि बरामद गाड़ियों की नंबर प्लेट फर्जी थीं। इस सन्दर्भ में हथीन थाना पुलिस ने 420, 429 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने उक्त आरोपी सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें उक्त आरोपी जमानत कराने के पश्चात अदालत में तारीखों पर पेश नहीं हुआ। जिसके अदालत ने उक्त आरोपी को 20 अप्रैल 2019 को भगौड़ा घोषित कर दिया था। जांच अधिकारी एएसआई नेपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।