16 फरवरी को रेवाड़ी में मोदी की रैली में मेवात से हजारों कि संख्या में लोग जाएंगे
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | लोकसभा चुनावों के साथ ही भाजपा ने बीते कई माह से अपना चुनावी शंखनांद शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 16 फरवरी को रेवाड़ी जिले में देश का 22वां ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज़(एम्स) रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने जा रहा है। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को करेंगे। शिलान्यास के दौरान माजरा गांव में बड़ी जनसभा भी की जाएगी। 210 एकड़ में बनने वाले एम्स का निर्माण 1300 करोड़ रुपये खर्च कर केंद्र सरकार कराएगी। यहां 750 बिस्तर के हॉस्पिटल सहित, 100 सीट का मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज व 25 सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट्स की ओपीडी लगेगी। रेवाड़ी में होने वाली रैली को लेकर नूंह जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इसी को ध्यान में रखते हुए नूंह में भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। जिस पर सभी ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी के लिए कहा। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद हुसैन ने कहा कि इस रैली में नूंह जिला से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान उन्होंने विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए सभी ने अपनी सहमति दी। भाजपा नेता जाहिद हुसैन ने बताया कि इस रैली में मुख्यातिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। जिससे नूंह जिले के साथ प्रदेश के हर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित है । जाहिद हुसैन ने कहा कि केंद्र के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों का भला किया है। नूंह जिला में आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के युवाओं को नौकरी प्रदान की है। जिससे आज हर क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी दिख रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिला में बिना भेदभाव के विकास कार्यों को रफ्तार दी है। इससे आने वाले समय में मेवात के विकास को और अधिक गति मिलेगी। भाजपा जो कहती है वह करती है जिला नूंह की लगभग हर सभी बड़ी मांगों को पूरा कराया है। इससे आने वाले समय में देश प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में भारी उत्साह है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लोकसभा क्षेत्र से प्रदेश में लोकसभा चुनावों का शंखनाद हो रहा है।