जिला स्तरीय स्टार्टअप प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में प्रदेश एनएसएस अधिकारी दिनेश कुमार के दिशा निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्टार्टअप प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन जिला एन.एस.एस. समन्वयक चरण सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रहे व अध्यक्षता प्राचार्या शीला ने की। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने भविष्य में रोजगार व उद्यम के लिए स्टार्टअप प्रदर्शनी में अपने नवाचार प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता के गुण विकसित करके स्वरोजगार उत्पन्न करना है। इसमें विभिन्न विषयों पर स्वयंसेवकों ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विद्यालय जैलाफ,टैगोर स्कूल महेंद्रगढ़, बी.के.एन.नारनौल, राज्य स्तर पर हिसार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। निर्णायक की भूमिका प्राचार्य कैलाश यादव, समन्वयक चरण सिंह, कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह व राजेश सैनी, कमलेश ने निभाई। इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे हरियाणा में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कप्तान सिंह, विजय सिंह, पप्पू अहलावत, पवन कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र सिंह व विनोद आदि पी.ओ.व अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।