आईजीयू के अंग्रेजी विभाग में ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता का आयोजन।

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में अंग्रेजी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को टीम वर्क व भोजन बनाने की कला सिखाने के साथ-साथ उन्हें भोजन बनाने में लगने वाली मेहनत से परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने रुचि दिखाते हुए बिना अग्नि का प्रयोग किए अनेक व्यंजन तैयार किए। प्रो. रोमिका बत्रा, प्रो. सुभाष चंद्र शर्मा तथा डॉ. बिजेंद्र ने सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए व्यंजन चखे।

शोधार्थी मेघा को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, एमए फाइनल ईयर की प्रियंका, सीनू, सोनिया व मुस्कान की टीम को द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दो टीमों को प्राप्त हुआ, जिसमें एक टीम फाइनल ईयर के ललित, दिपांशु व ज्योति की रही तथा दूसरी टीम में एमए प्रथम वर्ष के सुनील, पल्लवी, अर्चना व गिन्नी रहे। अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. निखिलेश यादव ने प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को एकजुटता के साथ किया जाए तो कार्य हमेशा सफल ही होता है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से विनय यादव, प्रीति, शुभम, महेश सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *