डॉ.राधाकृष्णन राज्य केंद्रीय पुस्तकालय में एक शानदार निशस्त शाम-ए-सुख़न मुनअक़्क़िद की गई 

0

City24news@ब्यूरो

फ़रीदाबाद | फ़रीदाबाद की साहित्यिक संस्था परवाज़ ए ग़ज़ल द्वारा  जयपुर के डॉ.राधाकृष्णन राज्य केंद्रीय पुस्तकालय में 10 फरवरी, 2024 को एक शानदार निशस्त शाम-ए-सुख़न मुनअक़्क़िद की गई जिसमें फ़रीदाबाद, दिल्ली, नोएडा तथा जयपुर के नामचीन शायर/ शायराओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेन्द्र राजन जी रहे।

संस्था परवाज़-ए-ग़ज़ल के संस्थापक श्री अजय अज्ञात जी ने लोकेश कुमार सिंह साहिल जी को दुर्रे-नायाब तथा राजेन्द्र राजन जी को शान-ए-ग़ज़ल के ख़िताब से नवाज़ा। 

सवाई माधोपुर से पधारे शायर जनाब ए.एफ.नज़र साहब ने परवाज़-ए-ग़ज़ल के सभी ग़ज़लगो को राजस्थानी पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। 

निशस्त की सदारत मशहूर शायर जनाब तबस्सुम रहमानी साहब ने की। मोहतरमा मलका नसीम साहिबा ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन किया ।

जयपुर से जनाब माहिर शैदाई जी, सुहैल हाशमी जी, अखिलेश तिवारी जी, ए.एफ.नज़र जी, और रविंद्र गुरगल जी की शायरी ने ख़ास तौर पर सभी को मुतअस्सिर किया।

निशस्त में जयपुर के वरिष्ठ ग़ज़लकार प्रेम पहाड़पुरी जी, मनोज मित्तल जी, नीरज गोस्वामी जी, सुनील कुमार जश्न जी, निरूपमा चतुर्वेदी जी, सुनील सोंसी जी भी उपस्थित रहे।

परवाज़-ए-ग़ज़ल संस्था की तरफ़ से अजय अज्ञात जी, रीता अदा जी, प्रमोद शर्मा असर जी, देवेंद्र शर्मा देव जी, डॉ.बबिता किरण जी और मोहन संप्रास जी ने कार्यक्रम में अपनी-अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे कर सभी का दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *