हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप का भविष्य में बहुत अच्छा परिणाम आएगा : मंत्री रणजीत सिंह
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। हरियाणा राज्य में हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई है। इसमें पहले चरण में चार जिलों महेंद्रगढ़, हिसार, फरीदाबाद व करनाल को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसका बहुत अच्छा परिणाम आएगा। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने यह बात आज यहां पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
लोकसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कुछ समय पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत व राम मंदिर के निर्माण के परिणामों से लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का एक तरफा मुकाबला है। हरियाणा में भी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 10 की 10 सीटें जीतेगी। हिसार लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह पार्टी को फैसला लेना है। अगर पार्टी हिसार लोकसभा से सीट देती है तो निश्चित ही भारी मतों से लोकसभा का चुनाव जीतूंगा।