कॉमर्स ओलंपियाड परीक्षा में एसडी स्कूल के 29 विद्यार्थियों को मिला अवार्ड
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कॉमर्स ओलंपियाड में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के 29 विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर अवार्ड पर कब्जा किया है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव व प्राचार्य औमप्रकाश यादव ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। इस उपलब्धि को लेकर उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी कॉमर्स संकाय के थे जो कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होता है। जिसके प्रथम चरण का आयोजन 14 दिसबंर को किया गया था जिसमें 29 विद्यार्थी सफल रहे। उन्होंने बताया कि ओलंपियाड में 11वीं कक्षा की छात्रा रुचिका यादव, टीना खान, नेहा, सोनम, पायल यादव, हर्ष कुमार शर्मा, हिमांशु शर्मा, हर्ष, योगेश, मोहित, कार्तिक, नवीन कुमार, सौरव एवं 12वीं कक्षा से सौरभ, वंश, धीरज ,अल्का यादव, खुशी गुप्ता, खुशी, रचित, दिपेन्द्र, हिमेश, रिया, तनुज यादव, नीतिन कुमार, मुस्कान, राहुल, पियूष सिंगला व प्राची ने सफलता प्राप्त की है। चैयरमैन जगदेव यादव ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सतत मेहनत के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को कराधान, व्यवसाय प्रशासन, बंैकिग,बीमा एवं वित्तीय प्रंबधन में ध्यान केंद्रित कर बेहतर सीखने तथा सकारात्मक का परिणाम सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय विषय से अनिता ,सीईओ आरएस यादव सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी हाजिर थे।