होडल में किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा यू पी बॉर्डर शील
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल में किसान आंदोलन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा हरियाणा यू पी करमन बॉर्डर को किया गया सील। बॉर्डर पर 150 पुलिस के जवानों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। थाना प्रभारी ने कहा की किसी भी सूरत में किसानों को हरियाणा यू पी करमन बॉर्डर से हरियाणा और देहली में प्रवेश नही होने दिया जाएगा।
किसान आंदोलन को लेकर होडल में नेशनल हाईवे 19 पर हरियाणा यू पी करमन बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बॉर्डर पर पुलिस के 150 जवानों को तैनात किया गया है। बॉर्डर पर बेरीगेट और सीमेंट के पिलरों को लगा दिया गया है। होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने कहा की उनके उच्च अधिकारियों के आदेश पर हरियाणा यू पी करमन बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। उन्होंने बताया की किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर को सील किया गया है। किसी भी सूरत में किसानों को हरियाणा में और देहली प्रवेश नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा की जो भीं ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर या गाड़ियों में बैठकर लोग आ रहे हैं उन सभी की चेकिंग की जा रही बिना चेकिंग किए किसी भी वाहन को नही जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वालों को बक्सा नही जाएगा धारा 144 लागू की गई है। उन्होंने कहा की जो रास्ते यू पी की तरफ से हरियाणा में आते हैं उन सभी रास्तों पर 24 घंटे के किए पुलिस के नाके लगाए गए हैं।