पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा की होडल क्षेत्र को सरकार बनने पर देगें विशेष दर्जा

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए बुढापा पैंशन,3 सौ यूनिट बिजली फ्री,रिक्त पडे दो लाख पदों पर स्थाई भर्ती,सफाई कर्मचारियों और ग्रामीण चौकीदारों को पक्का करने, परिवार पहचान पत्र,फैमिली आई डी और प्रापर्टी आईडी,मेरी फसल मेरा ब्योरा जैसे जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को निशुल्क विश्वस्तरीय शिक्षा व स्वास्थ सेवाएं,गरीबों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट,प्रत्येक गरीव को पीला राशन कार्ड, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर,किसानों को एमएसपी व सर्वाधिक भाव देने,नशा व अपराध मुक्त प्रदेश बनाने,पदक लाओ पद पाओ नीति को दोवारा से लागू किया जाएगा तथा देश में एक बार फिर से हरियाणा विकास में नम्बर एक बनाने का काम जाएगा। हुडडा रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ.उदयभान द्वारा होडल में आयोजित जन आक्र ोश रैली में लोगों को बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुडडा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज,विधायक नीरज शर्मा,वीरेंद्र ङ्क्षसह,हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेश कुमार,ग्रीस भारद्वाज, अशोक अरोडा,लखन सिंगला,करण दलाल,शारदा राठोर,विजयप्रताप सिंह, रघुवीर तेवतिया,लखन सिंगला,लहरी सिंह,सुमित गौड,ललित नागर, यशपाल नागर, जे.पी. नागर, अनीता यादव,आफताब अहमद,जगवीर मलिक, अब्दुल गफफार कुरैशी, मनधीर मान, पृथ्वीसिंह, राजवीर रावत, ओमप्रकाश पटवारी, सुनील भारद्वाज,टेका पार्षद,बबली परदेशी सहित प्रदेश के कई दर्जन कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

रैली में पहुंचने पर अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व देवेश कुमार के नेतृत्व में सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। रैली में हजारों की भीड देखकर भूपेंद्र ङ्क्षसह हुडडा ने उदयभान और देवेश कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में हरियाणा प्रदेश पूरे देश में विकास के नाम पर नम्बर वन था, लेकिन पिछले साढे नो साल में भाजपा जजपा की सरकार में प्रदेश बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,आपराधिक वारदातें,दर्जनों विभागों के घोटाले,झूंठ बोलने,गैस,पैट्रोल और डीजल के रेटों में बेतहासा बढोतरी के मामले में नम्बर वन हो गया है। यहां तक कि सरकार ने किसानों के खाद के रेट बढाने और उनका वजन कम करने का काम किया है। हुडडा ने कहा कि आज प्रदेश का कर्मचारी,व्यापारी,किसान,गरीव ,मजदूर सहित प्रत्येक वर्ग परेशान है। हरियाणा प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय,कानून व्यवस्था और निवेश में खेल और खिलाडियों मेंं देश में नम्बर एक था, लेकिन साढे नो साल के बाद प्रदेश बढती मंहगाई,बेरोजगारी में नम्बर वन हो चुका है। हमारी खिलाडी बेटियों के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं और मामले में लिप्त आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनावों के दोरान किसानों की आमदनी दोगुनी करने,बुढापा पैंशन बढाने,बेरोजागारी दूर करने,प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आने,प्राईवेट सैक्टर में 75 प्रतिशत नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर की बात,बल्कि खाद के रेट बढ गए। हुडडा ने कहा कि पहने हरियाणा में डीजल और पैट्रोल के रेट कम थे और दिल्ली में अधिक थे, लेकिन आज भाजपा सरकार में हरियाणा में पैट्रोल के रेट अधिक और दिल्ली में कम रेटों के बोर्ड लगे रहते हैं। भाजपा के शासन में अमीर और अधिक अमीर हो रहा है,गरीब और अधिक गरीब हो रहा है। हुडडा ने कहा कि पलवल को जिला बनाने का काम भी कांग्रेस सरकार में ही किया गया था। इसके अलावा होडल में 99 एकड में अनाज मंडी,कालेज,अस्पताल,मीरपुर कौराली में बिजली सब स्टेशन सहित अनेकों कार्य कराए गए थे। रैली को राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुडडा ने भी सम्बोधित किया और कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मजबूत हो  रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुडडा की जोडी बनने के बाद प्रदेश में दूसरे दलों के सैंकडों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की है। हुडडा ने कहा कि अब विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की पूरे प्रदेश को जरूरत है। इसलिए उन्होंने रैली में पहुंची जनता से हाथ उठवाकर उदयभान बनकर चुनाव लडने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *