विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आह्वान किया
City24news@हेमलता
पलवल | विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आह्वान किया गया है। जिसके मध्यनजर पलवल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पलवल में कानून एवं व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएसपी हेडक्वार्टर नरेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे या उकसावे में आकर कानून व्यवस्था को ना बिगाडे और पलवल में शांति व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पलवल पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पलवल पुलिस किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। दिल्ली कूच के मध्यनजर पलवल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधीश पलवल महोदय द्वारा भी धारा 144 के आदेश पारित किया जा चुके है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात हैं। किसी भी नागरिक को अफवाहों पर ध्यान देकर माहौल को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अमन-चैन व शांति का माहौल है। कोई भी नागरिक या संगठन यदि शान्ति व्यवस्था बाधित करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर पंजाब एवं चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए मार्ग आज से बंद कर दिए गए हैं। अत: भारी वाहन चालक व चालक यूनियनों से अपील है कि वह चंडीगढ़ एवं पंजाब जाने के लिए अन्य किसी मार्ग का प्रयोग करें।