प्रदेश की जनता के लिए दुष्यंत चौटाला के दरवाजे हमेशा खुले: डा. मनीष शर्मा
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। चौधरी देवीलाल के बताए रास्ते पर चलते हुए कार्यकर्ता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करें। आने वाला समय चुनावों का समय है और यदि इस लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला यहां से चुनाव लड़ते हैं तो यह हमारा सौभाग्य होगा और उनकी जीत हम सबको मिलकर सुनिश्चित करनी होगी। यह आह्वान जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने नांगल चौधरी की जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में किया। सम्मेलन की अध्यक्षता हलका अध्यक्ष विरेंद्र बनिहाड़ी ने की। सम्मेलन की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस मौके पर नांगल चौधरी हलके की नवगठित कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया।
डा. मनीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली बहुत अलग है तथा वह हमेशा आमजनता के लिए अपने घर के दरवाजे खुले रखते हैं। वह हमेशा छत्तीस बिरादरी के हक की राजनीति करते हैं तथा उनमें चौधरी देवीलाल की छवि साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का अंतिम विस क्षेत्र है तथा यह सीट हमारी पार्टी का गढ़ रही है। जब इस सीट पर चुनाव हुआ था, तब हमारी ही पार्टी ने इस सीट को जीता था और अब उस इतिहास को हम सबको मिलकर दोहराना है। उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यकर्ता जब मिलकर पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएंगे और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को लाभान्वित करेंगे तो इसका फायदा आने वाले चुनावों में उन्हें जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं तथा हमारा प्रयास होना चाहिए कि नांगल चौधरी विधानसभा सीट से पार्टी कंडीडेट को जीताकर भेजें तथा चंडीगढ़ तक की विधानसभाओं में यहां की जीत सबसे बड़ी जीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में यहां की सड़कों की स्थिति मजबूत हुई है तथा महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण हमारी ही पार्टी ने दिलाया था। राशन डिपुओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की। सबसे बड़ी उपलब्धि हमारी सरकार की प्राइवेट कंपनियों में प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण दिलाना रहा, लेकिन अब यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट में लड़ा जा रहा है और उम्मीद है कि इसमें हमें कामयाबी जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव होते हैं तथा उन्हें आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि यहां के कार्यकर्ता आमजन के बीच जाकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता अमरसिंह ब्रह्मचारी, महेंद्र बडेसरा, रामकुमार मकसूसपुर, हजारी लाल लंबौरा, सावित्री गुर्जर, जिला उपप्रमुख भीमसिंह, सुलोचना ढिल्लो, कुलदीप जेलदार, प्रमोद एडवोकेट, अजय एडवोकेट, धर्मबीर यादव, विरेंद्र घाटासेर आदि उपस्थित थे।