पर्यावरण को बढ़ावा देने पर अधिवक्ता के के शर्मा को पुरस्कार मिला
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। आज नारनौल ऑडिटोरियम में आयोजित अहीरवाल पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह में पर्यावरण प्रेमी अधिवक्ता के के शर्मा को सपरिवार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक अहीरवाल पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होने अपने गांव व नारनौल सहित आसपास के क्षेत्र में परिवार सहित पौधे लगाए।
उल्लेखनीय है कि के के शर्मा ने अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव गुवाणी व नारनौल शहर के आसपास के क्षेत्र में पीपल, गूलर, नीम, बड़ के सैकड़ो वृक्ष लगाए हैं। पौधारोपण का यह कार्य वे पिछले कई सालों से सपरिवार कर रहे हैं । आज उनके लगाए हुए वृक्ष काफी बड़े और छायादार हो चुके हैं और वातावरण में अपनी आभा बिखेर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब सिंह सैनी अध्यक्ष भाजपा, डॉ जितेंद्र यादव वाइस चांसलर सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। अधिवक्ता केके शर्मा के संग उनकी अर्धांगिनी पुष्पलता, अधिवक्ता पुत्र नितिन कुमार व दुसरे पुत्र लोकेश भारद्वाज को भी उनके वृक्षारोपण जुनून पर अपना पूरा योगदान देने पर पुरुस्कृत किया गया।