बाल विकास विभाग की ओर से किया गया सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता का आयोजन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव भोजावास स्थित आंगनवाड़ी में शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव भोजावास सर्कल के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रो से दूध पिलाने वाली माताओं ने हिस्सा लिया। सीडीपीओ सरला यादव के मार्ग दर्शन में आयोजित इस प्र्रतियोगिता में रेणु ने प्रथम, निशा ने द्वितीय तथा निशा देवी तृतीय स्थान पर रही। विभाग की सुपरवाजर ज्योति ने बताया कि प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली माताओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि 0 से 6 माह तक शिशु को केवल माता का दूध पिलाना चाहिए। इससे बच्चे को सर्वोत्तम आहार मिलता है ओर शारिरिक विकास होता है। इस मौके पर एएनएम जयश्री, मुकेश, सरिता, बबीता, ऊषा, सुनीता, सरोज हाजिर थी।