निःशुल्क सहायता शिविर के दूसरे दिन विकलांगजनो ने उठाया शिविर का लाभ
City24news@रोबिन माथुर
हथीन | अलायंस क्लब पलवल सिटी हार्ट द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क सहायता शिविर में आज दूसरे दिन भी विकलांगजन ने शिविर का भरपूर फायदा उठाया। शिविर रविवार 11 फरबरी तक चलेगा। शिविर में अभी तक 226 लोग लाभ ले चुके है व 347 उपकरण बांटे गए। जिसमे 49 व्हील चेयर, 125 पोलियो कैलिपर, लेग 54, बेशाखी 37 जोड़े, कान की मशीन 58, बेंत स्टील 24, जरूरत के हिसाब से दी गई। शिविर को सफल बनाने में भगवान महावीर विकलांग सहायता शिविर की टीम का पूरा सहयोग रहा। कई विकलांग व्यक्तियों द्वारा भी इस शिविर की सराहना की। इस तरह के केम्प लगने चाहिए जिसमें न ही किसी विकलांग को परेशान या भटकना नही पड़ रहा है व पूरी तसल्ली से उपकरण फिट किए जा रहे है। इस मौके पर क्लब के प्रधान धनेश मंगला, सदस्य मनीष जैन, महेश सिंह, देविंदर अधाना, सचिन सिंगला, संदीप सिंगला, कपिल गोयल, प्रदीप मंगला, मनीष सिंगला, दीपक सिंगला, पार्षद हरिकिशन तेवतिया, अनिल बंसल, होशियार सिंह, हरकेश शर्मा आदि ने अपना सहयोग दिया।