तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क के किनारे खड़े बिजली के ट्रांसफार्मर को मारी टक्कर
City24news@संजय राघव
सोहना | सोहना की हरी नगर कॉलोनी में वीरवार रात करीब 12 बजे एक टेंपों ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एच पोल से बिजली का ट्रांसफार्मर टेंपो के ऊपर आ गिरा। जिससे टेंपो में सवार चालक व परिचालक उसके नीचे दब गए। टक्कर लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकाल कर बाहर आए व जेसीबी की मदद से ट्रांसफार्मर को टेंपो से हटाकर चालक व परिचालक को निकाला जिन्हें घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया । इस हादसे के बाद आसपास लगता करीब आधा दर्जन वार्डों की लाइट पूरी तरह गुल हो गई। जिसको लेकर विद्युत विभाग की टीम बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए लगी हुई है । विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाखों रुपए का नुकसान विभाग का हुआ है। विभाग एस्टीमेट बनाकर पुलिस को सौपा जाएगा व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। चालक हरी नगर का बताया जा रहा है
पूर्व वाईस चेयरमैन लेखराज ने बताया कि टेंपो चालक तेज स्पीड में सोहना की तरफ से आ रहा था ।जब वह हरी नगर में शराब के ठेके समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहनों से बचाया जिससे टेंपू का संतुलन खराब हो गया व टेंपो सड़क के साथ लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराया ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज से आसपास की कॉलोनियों के लोग जाग गए और घरों के बाहर निकल आये । जिस समय हादसा हुआ उस दौरान विद्युत सप्लाई चालू थी ।टक्कर से ट्रांसफार्मर के समीप लगे बिजली के सभी पोल तिरछी होकर नीचे गिर गए। गनीमत रही कि इस दौरान तारों के टकराने से शार्ट सर्किट नहीं हुआ और टेम्पू में आग नहीं लगी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ट्रांसफार्मर के गिर जाने के कारण हरी नगर ,अंबेडकर नगर बालूदा, संगम विहार, पटेल नगर, के बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई जिसको लेकर विद्युती विभाग की टीम मौके पर पहुंची व कार्य शुरू कर दिया । विभाग के जेई सुमित गर्ग ने बताया कर देर शाम तक बिजली व्यवस्था की आपूर्ति चालू कर दी जाएगी