सांसद खेल महोत्सव में वॉलीबॉल स्मेसिंग व शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया
पलवल | सांसद खेल महोत्सव के तहत शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में वॉलीबॉल स्मेसिंग व शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अनुपमा अरोड़ा ने खिलाडिय़ों से परिचय किया और उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनिल सैनी ,बालीबाल टीम में कोच भूषण , ललित , सुनील कुमार, सुरेंद्र, पवन,सन्नी, राहुल मावी ,काजल व सुरेंद्र मौजूद रहे ।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अनुपमा अरोड़ा ने कहा कि इस सांसद खेल प्रतियोगिता में 16 खेलों का आयोजन किया गया है जिसमें से वॉलीबॉल स्मेसिंग व शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल और बाकी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सेक्टर 12 फरीदाबाद के स्टेडियम में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में विजेता टीमो को सांसद श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि खेल बच्चों के लिए आवश्यक है, इससे उनकी छुपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आती है।
जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सैनी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान इसमें वॉलीबाल स्मेसिंग की 38 टीमें व शूटिंग की 11 टीमें इस तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा ले रही है।
खिलाड़ी कर्मवीर ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव से खिलाडिय़ों को आगे बढने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताऐं के माध्यम से खिलाडियों की प्रतिभा निकलकर सामने आती है।