बाग व सब्जियों की कास्त पर अनुदान को पहले से लगभग 2 से 5 गुणा तक बढाया गया

0

City24news@रोबिन माथुर

हथीन | एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत हथीन के गाॅव मढनाका मे बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए एक जिला स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतीश डागर प्रतिनिधि प्रवीण डागर विधायक हथीन ने शिरकत की।

इस अवसर पर सतीश डागर ने बताया कि बागवानी मिशन के तहत जिला पलवल में किसानों का रूख बागवानी ओर बढ रहा है विशेषकर पिछले वर्ष से जोकि सरकार द्वारा नये बाग व सब्जियों की कास्त पर अनुदान को पहले से लगभग 2 से 5 गुणा तक बढाया गया है ।

इस अवसर पर बागवानी विभाग से डा0 अब्दुल रज्जाक, जिला उधान अधिकारी, रोहतास, मैनेजर ईफको पलवल, धीरेन्द, सहायक तकनीकी प्रबंन्धक, रविन्द्र, समूह परियोजना समन्वयक, गुरूग्राम, कृष्ण कुमार, जिला बागवानी सलाहकार उपस्थित थे व अपने विचार किसानो के सम्मुख रखे ।

डा0 अब्दुल रज्जाक ने विभाग द्वारा जिला पलवल में चलाई जा एमआईडीएच, एससीएसपी, आईएचडी, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना  व अन्य स्कीमों के तहत किसानो को विभिन्न मदो के तहत प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि बागवानी विभाग फलों के बाग जैसे अमरूद, नींबू वर्गीय पौधो व बेर पर 23000 रू प्रति एकड, सब्जियों की कास्त पर 15000 रू प्रति एकड जोकि ड्रिप प्रणाली, मल्चिगं या स्टेकिंग पर ली जा रही हो के लिए सब्जियों के साथ साथ मल्चिंग व स्टेकिंग पर भी अनुदान दिया जा रहा है । फूलो की खेती पर रू 4000 से रू 24000 तक की अनुदान राशि का प्रावधान है । इसके अतिरिक्त मसालों की खेती, सुंगधित पौधो की खेती, संरक्षित खेती, पुराने बागों के जीर्णोद्वार, बागवानी मशीनीकरण पर भी विभाग द्वारा अनुदान का प्रावधान है।

डा0 कृष्ण कुमार ने बताया कि आज किसान की जोत दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है इसलिए किसाने पोली हाउस, नेट हाउस व लो टनल लगाकर गैर मौसमी सब्जी उगाने के साथ -साथ कम भूमि मे भी अधिक पैदावार ले सकते है जिसके लिए उधान विभाग अनुदान राशि प्रदान करता है। इसके साथ साथ उन्होने पोली हाउस, नेट हाउस व लो  टनल आदि लगाने वाले किसानो से इसका बीमा करवाने पर जोर देते हुए इसे अति आवश्यक बताया ताकि आंधी तूफान आदि द्वारा किसान को होने वाली क्षतिपूर्ति की भरपाई हो सके। 

इस अवसर पर सतीश डागर ने जिले के 15 प्रगतिशील किसानों अययूब (गुलेशरा), शेरसिहॅ (सोध), अताउल्लाह (गुलेशरा), बुधराम (किशोरपुर), रोशन (अकबरपुर नाटौल), मुस्ताक (मीठाका), खचेरू (मढनाका),  सतीश (मढनाका), अली मौहम्मद (छांयसा), दयाचन्द (मढनाका), भोजपाल (बाता), गोपाल सिहॅ (माहोली), राजेन्द्र (राखौता), देवेन्द्र्र(भगूरी), प्रकाश (मढनाका) को बागवानी रत्न देकर सम्मानित किया। इस जिला स्तरीय एक दिवसीय सेमीनार में गाॅव मढनाका से साथ गाॅव अकबरपुर नाटौल, किशोरपुर, मीठाका, जैनपुर, स्वामिका , घर्रोट, भंगूरी  आदि गाॅवो के सेैकडो किसानो ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *