पायलेट शहीद आशिष तंवर की प्रतिमा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | गांव दीघोट में पायलेट शहीद आशिष तंवर की प्रतिमा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गावों के पंच,सरपंच व सैंकडों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत रागनी भी प्रस्तुत की गईं। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार पैंगलतू, सरपंच ललित,तुहीराम ब्लाक मैम्बर,धर्मेंंद्र सौनहद, महेश मर्रोली, दिनेश लाडियाका, ईश्वर दत्त शर्मा,भीमपाल आदि ने पायलेट शहीद आशिष तंवर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सैनिकों के कारण हमारा देश सुरक्षित है। शहीद किसी जाति या धर्म का नहीं होता है,बल्कि पूरे राष्ट्र का होता है। हमें शहीदों और उनके परिवार का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर सैंकडों महिला पुरुषों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी और शहीद आशिष तंवर अमर रहे के उदघोष से आसमान गूंज उठा।