अग्रवाल वैश्य समाज को प्रदेश में संख्या बल के आधार पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले:अशोक बुवानीवाला

0

 City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल।‌ हरियाणा में अग्रवाल वैश्य समाज की वोटो की संख्या 7% से भी ज्यादा है। प्रदेश की 16 सीटों पर अग्रवाल वैश्य समाज के मतों की संख्या अधिक है, इसलिए सभी पार्टियों को संख्या बल के आधार पर अग्रवाल वैश्य समाज के अधिक से अधिक लोगों को अपना उम्मीदवार बनाना चाहिए।

उक्त जानकारी अग्रवाल वैश्य समाज (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज नारनौल के एक निजी होटल में आयोजित वार्ता में दी। 

प्रदेशाध्यक्ष अशोक  बुवानीवाला ने बताया कि आगामी 10 मार्च को अंबाला में एक विशाल वैश्य समाज सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजनीति में अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर प्रस्ताव पारित कर, विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय व प्रदेशाध्यक्षों से मिला जाएगा। उन पर अधिक से अधिक उम्मीदवारी वैश्य समाज के लोगों को देने के लिए दबाव बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में राजनीति में अपनी भागीदारी को लेकर काफी जागरूकता आई है। यही कारण है कि पिछले निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के चुनावों में प्रदेश में अग्रवाल समाज के काफी संख्या में लोग विजयी हुए हैं, और चेयरमैन बने हैं। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का प्रदेश के सभी  ब्लॉकों में गठन किया जा चुका है।

श्री बुवानीवाला ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी से एक लंबी मुलाकात कर उन्हें सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। तब उन्होंने उन्हें यह आश्वासन भी दिया है कि, वे आगामी चुनावों में अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों को अधिक से अधिक पार्टी का उम्मीदवार बनवाने का प्रयास करेंगें। 

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वो भाजपा के अतिरिक्त कांग्रेस व आप पार्टी के अध्यक्षों से भी मिलकर उनसे भी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों चुनावों में भागीदारी होने के बारे में बात करेंगे।

वार्ता में सवाल किया कि क्या विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश में हो रहे राज्यसभा की एक सीट के लिए व लोकसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनावों में भी क्या वे विभिन्न पार्टियों के अध्यक्षों से समाज के लोगों को टिकट देने की मांग करेंगे? तो उन्होंने बताया कि इसके लिए भी वह विभिन्न पार्टियों के संपर्क में है और जो भी पार्टी उनके अधिक से अधिक उम्मीदवारों को अपना उम्मीदवार बनाएगी। पूरा समाज एक मत होकर उस पार्टी को अपने मत देगा, ऐसा उन्हें विश्वास है।

इस अवसर पर संदीप नूनी वाला जिलाध्यक्ष अग्रवाल वैश्य समाज, जगमोहन गर्ग जिला महासचिव, रवि गर्ग (मोनू भाटा) प्रदेश युवा महासचिव, चिराग अग्रवाल जिला युवा अध्यक्ष भी उनके साथ पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे। इस अवसर पर राजकुमार चौधरी एडवोकेट, महेंद्र बंसल, तुलसी गोयल, सीताराम सर्राफ, रवि बंसल, आनंद गुप्ता, उमेश मित्तल व संजय गोयल आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *